VISION TIMES : चरित्र पर संदेह कर नवविवाहिता पत्नी की कर दी हत्या , आरोपी पति गिरफ्तार…

DEMO PHOTO

भवानीपुर – ग्राम गैतरा में नवविवाहिता पत्नी की चरित्र पर संदेह कर पति ने मायके आई पत्नी को भाजी तोड़ने के बहाने खेत ले गया और वहां चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं, हत्या के बाद भाग रहे आरोपी पति को मृतका की बहनों ने दौड़कर पकड़ लिया और फिर घर में ले जाकर रस्सी से बांध दिया। उसके बाद अपने रिश्तेदारों को बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

Advertisements

उधर, गिधपुरी पुलिस हत्या के बाद भागने के दौरान आरोपी को आई चोट के कारण उसे पलारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गैतरा निवासी ममता देवदास 24 साल का विवाह राजेश चौहान पिता रामकुमार 30 साल निवासी ग्राम मल्दी थाना कसडोल निवासी के साथ 3 जून 2022 को सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था।

विवाह के दो माह बाद ही युवक जो गुजरात में काम करता था, वह पत्नी पर संदेह करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगा। ममता ने पति की हरकत के बारे में अपने मायके वालों को बताया।