
मुंगेली – मुंगेली के अंतर्गत निम्नलिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति करने हेतु आवेदन पत्र दिनांक 20/02/2023 की शाम 05:00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है

Name of Posts
- सहायक प्रोग्रामर – 01 पद
- स्टेनोग्राफर (हिन्दी) – 04 पद –
- स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 02 पद
- सहायक ग्रेड-3 – 25 पद
- वाहन चालक – 01 पद
- भृत्य / दफ्तरी कम फर्राश – 07 पद
- वाटरमेन – 05 पद
- चौकीदार – 05 पद
- स्वीपर – 06 पद
–
पदों की संख्या – 56 पद
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु ।
इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम 30 वर्ष तक आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।
सहायक प्रोग्रामर –
वेतनमान- रूपये 38100-120400/-
शैक्षणिक योग्यता –
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान या संबंधित विषय में बी. ई. एम.एस.सी./बी.टेक / एम.सी.ए डिग्री ।
स्टेनोग्राफर हिन्दी –
वेतनमान- वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 (रूपये 28700-
91300)
शैक्षणिक योग्यता –
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग ये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
- छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
- किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [ डी. सी. ए. ] प्रमाण पत्र के साथ एम वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कंप्यूटर ज्ञान
- हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए
स्टेनोग्राफर अंग्रेजी –
वेतनमान- वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 (रूपये 28700- 91300)
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग ये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
- छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड से अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
- किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [ डी. सी. ए. ] प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम् कम्प्यूटर ज्ञान |
- अंग्रेजी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए
सहायक ग्रेड-तीन-
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग ये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
- किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [ डी. सी. ए. } प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम् कम्प्यूटर ज्ञान ।
- हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।)
वाहन चालक
वेतनमान- वेतन मैट्रिक्स लेवल – 4, ( रूपये 19500- 62000)
शैक्षणिक योग्यता –
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा आठवी) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र |
- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जीवित एल. एम. व्ही. ड्राईविंग लायसेंस चिप लगा हुआ हल्का मोटरयान का वैध अनुज्ञप्तिधारी (लायसेंस )] तथा वाहन चलाने का अनुभव होना अनिवार्य है।
भूत्य / दफ्तरी कम फर्राश-
वेतनमान – (छ०ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स के लेवल-1 (15600-49400 )
शैक्षणिक योग्यता- –
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला ( कक्षा पाँचवी ) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य / ड्रायवर, कुक, माली, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई एवं प्लम्बर के कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करे।
आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर पर ) वेतन पाने वाले कर्मचारी (वाटरमेन, चौकीदार, स्वीपर) –
वेतनमान – कलेक्टर मुंगेली द्वारा निर्धारित दर पर ।
शैक्षणिक योग्यता –
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला ( कक्षा पाँचवी) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य / ड्रायवर, कुक, माली, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई एवं प्लम्बर के कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करे।
Important Dates
आवेदन प्रारंभ : 12-01-2023
अंतिम तिथि : 20-02-2023









































