VISION TIMES : ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिरा, दो युवकों को बचाया एक की तलाश जारी…

बालोद जिले के अर्जुनी से सोरर के बीच शनिवार रात को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया । जिससे उसमें सवार तीन युवक ट्रैक्टर के साथ बहने लगे इसी बीच वहां से गुजर रहे एक युवक ने दो युवकों को बाहर निकाला । जबकि एक युवक बह गया जिसकी तलाश जारी है।

Advertisements


मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सवार तीन लोग नहर किनारे मार्ग से ग्राम अर्जुनी से सोरर जा रहे थे इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा जिससे तीन व्यक्ति नहर के तेज बहाव में ट्रैक्टर सहित बहने लगे। इस दौरान काम से अपने घर लौट रहा दारा सिंह बघेल घटनास्थल पर मसीहा बनकर पहुंच गया जहां उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर बिना देरी किए रात के अंधेरे में ही नहर में छलांग लगा दी और दो युवकों को बचा लिया दोनों युवक सुरक्षित है जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम और गुरूर पुलिस की टीम द्वारा की जा रही है यह घटना शनिवार देर रात की है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवकों ग्राम गुजरा के रहने वाले हैं हादसे के बाद से गुजरा निवासी पालेश कुमार राव के 22 वर्ष लापता है वही दो युवक देवराज नेताम और देवराज ठाकुर पूरी तरह सुरक्षित हैं दो युवक की जान बचाने वाले दारा सिंह बघेल ने बताया कि जब वह अपने दुकान से घर आ रहा था तभी अचानक उन लोगों पर नजर पड़ी जिसके बाद दो युवकों को उनके द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके लिए गुरुर थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने उन्हें इस बहादुरी और युवकों की जान बचाने के लिए उनका आभार प्रकट किया। शनिवार देर रात यह घटना हुई जिसके बाद से मौके पर गुरुर पुलिस की टीम देव प्रसाद हवलदार के निर्देश पर जनक साहू, मानसिंह , राजू नेताम, लुमेश कुमार और किशोर गंगरेल नहर में डूबे युवक की तलाश कर रहे हैं।