VISION TIMES : तेंदुए के खाल की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

धमतरी वन्य प्राणी तेंदुए की खाल को तस्करी के ध्येय से बोरी में भरकर बिक्री करने ग्राहक तलाश करते युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। तकरीबन 14 लाख रुपए कीमती वन्य प्राणी कि खाल एवं प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल मोबाइल जप्त कर लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह थाना प्रभारी नगरी को सूचना की तस्दीक कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया ।

Advertisements


उक्त टीम गवाहों के साथ मुखबिर के बताए स्थान नगरी से धमतरी रोड ग्राम डोंगाडुला तिहारा आपके पास पहुंचे ही थे कि पुलिस को आते देख संदेही व्यक्ति भागने लगा। जो अपने हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी रखें हुए थे । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी संदेही कर व्यक्ति को पकड़ा गया।03 लोग एक सफेद रंग की प्लास्टिक के बोरी में वन्य प्राणी तेंदुए की खाल रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहे हैं।की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची , जहां पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे , जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।


तलाशी लिए जाने पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में एक वन्य प्राणी तेंदुए का खाल रखी मिली , जिसे जप्त किया गया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध 9,39,(1)(2) 51,52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम एवं 03 के तहत गिरफ्तार किया गया।