VISION TIMES : त्रिकोणी प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह, प्रेमी ने ही उतारा मौत के घाट…

DEMO PHOTO

कोरबा – अपनी प्रेमिका के किसी और लड़के के साथ प्रेम प्रसंग की खबर के बाद उसे समझाने की नियत से अहमदाबाद से कोरबा आने वाले प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा था। आरोपी ने पहले अपने प्रेमिका को समझाने का प्रयास किया, पर प्रेमिका के इंकार करने से आक्रोशित प्रेमी ने पेचकस से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के 7 दिनों के भीतर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने भागने में आरोपी को मदद करने वाले उसके ममेरे भाई को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।

Advertisements

उल्लेखनीय है कि 24 दिसंबर को प्रार्थी बुधराम पन्ना पिता रूप साथ पन्ना निवासी पंप हाउस कॉलोनी सीएसईबी चौकी थाना कोतवाली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री कुमारी नील कुसुम पन्ना को किसी व्यक्ति ने पेचकस जैसे नुकीले हथियार से मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी शाहबान खान के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

घटनास्थल से आरोपी शहबान खान का आधार कार्ड, अहमदाबाद से रायपुर तक आने के फ्लाइट का टिकट, रायपुर से कोरबा तक आने का बस का टिकट बरामद किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया।

एक टीम ने आरोपी शाहबान खान के निवास जशपुर में पतासाजी शुरू की तो वहीं दूसरी टीम ने घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्य का विश्लेषण कर सबूत एकत्रित करना प्रारंभ किया किया गया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शाहबान खान टीपी नगर की ओर पैदल आते और भागते हुए दिखाई दिया जिसके आधार पर आगे बदने पर पाया कि आरोपी शाहबान खान होटल शालीन में रात्रि करीब 1 बजे आकर रुका था जहां से सुबह 8.10 बजे चेकआउट किया है, घटना के बाद वापस होटल नहीं गया। आरोपी शाहबान खान नया बस स्टैंड टीपी नगर कोरवा से टैक्सी में सवार होकर कटघोरा बस स्टैंड के पास उतरा है।

लगातार बदलता रहा सिन व लोकेशन

आरोपी द्वारा लगातार सिम बदलने व लोकेशन लोकेशन चेंज करने की वजह से पुलिस मुस्किलें बढ़ गई थी। जिसके बाद पुलिस को एक टीम अहमदाबाद में ही रहकर आरोपी के बारे में तलाश करती रही। इसी दौरान दिनांक 28 दिसंबर को आरोपी ने पुणे स्थित रेलवे स्टेशन के पास से अपने अकाउंट पैसा निकाला । जिसको जानकारी मिलते ही एक टीम को तत्काल पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। मुखबिर ने बताया कि आरोपी तबरेज खान रायपुर गया हुआ है जो कि आरोपी को भगाने का प्रबंध रहा है इस आधार पर आरोपो को पकड़ने के लिए एक टीम रायपुर रवाना किया गया किंतु दोनों आरोपियों का मोबाइल बंद होने से पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी।