दल्ली राजहरा कल दोपहर में दल्ली राजहरा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे पटरी पर दो हिस्सों में कटा हुआ युवक का शव मिलने से रेलवे स्टेशन से रेलवे स्टेशन क्षेत्र सहित नगर में सनसनी फैल गई।
Advertisements
मृतक युवक की पहचान हीरामन साहू पिता दयाराम साहू वार्ड नंबर 13 लोडिंग क्वार्टर दल्ली राजहरा के रूप में की गई मृतक के परिवार में पत्नी सहित एक 12 साल की पुत्री व 7 साल का पुत्र है मिली जानकारी के अनुसार मृतक नशा पान करने का आदी था तथा हमेशा तनाव में रहता था मृतक युवक इलेक्ट्रीशियन बेदु राम साहू का साला व प्रिंटिंग प्रेस वाले विजय साहू का भांजा था पुलिस ने मर्ग कायम करने के पश्चात शव का पंचनामा किया तथा शव को चिखलाकसा शव परीक्षण केंद्र भिजवाया। शव को मरर्चुरी में रखा गया। शनिवार 18 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया गया।