प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं का इंतज़ार आज ख़त्म हो गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इस साल के बोर्ड एग्जाम के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा मंडल की तरफ से आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की गई।
दोनों कक्षाओं के कुल 7 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में लिया था भाग,12वीं से 4 लाख और 10वीं के करीब 3 लाख छात्र हुए था शामिल।
दसवीं कक्षा के टॉपर की सूची
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) आज दोपहर 12 बजे सीजीबीएसई 10वीं परिणाम 2024 को जारी कर देगा। नतीजों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा और परिणामों की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cgbse.nic.in पर रिजल्ट लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परिणाम जारी होने के बाद छात्र यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।