कोरबा । अज्ञात कारणों से SECL ढेलवाडीह में पदस्थ इंजीनियर के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई। सोमवार सुबह सुबह ढेलवडीह ऑफिसर कॉलोनी निवासी बी 71 में निवासरत नरेश यादव राव उम्र लगभग 56 वर्ष ने अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
Advertisements

उसे घर के एवं आसपास के लोगों द्वारा आनन-फानन में फांसी से उतार कर तुरंत ढेलवाडीह डिस्पेंसरी ले जाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित किया गया। खुदकुशी की सूचना कटघोरा थाने में दी गई, पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।










































