VISION TIMES : महिला को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह से पीटा, अफवाह या हकीकत ? जांच के बाद यह पता चला….

मकराना। राजस्थान के नागौर जिले में एक महिला को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह से पीट डाला। यह घटना नागौर जिले के मकराना की है जहां पर महिला को बच्चा चोर समझकर कुछ युवकों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। महिला से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग महिला की एक नहीं सुन रहे और उसे बुरी तरह से पीट रहे हैं। जिसके बाद पीड़िता की मां ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हालांकि सच बेधड़क वायरल वीडियो पुष्टी नहीं करता है।

Advertisements

जानकारी के अनुसार, बिदामी देवी ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे के उसकी बेटी चंदा अपनी 5 साल बेटी के साथ टीबा मोहल्ला आजम गली से होते हुए जा रही थी। इस दौरान बांड्या मोहल्ला के कुछ लड़कों ने उसकी बेटी को पकड़ लिया और उसको बच्चा चोरी के आरोप में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मासूम बेटी एक दुकान पर खाने की चीज लेने की जिद कर रही थी। जिद करते हुए वह रोने लग गई। ऐसा देखकर कुछ युवकों महिला को बच्चा चोर समझ लिया। जिसके बाद वहां पर मौजूद लड़के महिला पर टूट पड़े और बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने महिला को पहचान लिया और बच्ची उसी की होने की जानकारी दी। जिसके बाद महिला को छोड़ दिया। वहीं मारपीट करने वाले युवक मौके से गायब हो गए।

मंगलवार को इस घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने आक्रोश जताया। वहीं मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने भी महिला के साथ मारपीट की घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि किसी पर अपराध का शक हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें। कानून हाथ में लेने का किसी को हक नहीं है। वहीं पुलिस आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ के प्रयास में जुटी गई। थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की जल्द पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।