VISION TIMES : होली के दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें,जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश…

नारायणपुर –  कलेक्टर अजीत वसन्त ने 8 मार्च 2023 को ‘‘होली पर्व’’ (जिस दिन रंग खेला जाना है) के अवसर पर जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा के फुटकर दुकानों को बंद रखने हेतु ‘‘शुष्क दिवस’’ घोषित किया है।

Advertisements

 कलेक्टर वसन्त ने उक्त दिवस पर जिले में सभी देशी-विदेशी दुकानों में को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। शुष्क दिवस में शराब का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।