VISION TIMES : 8 वर्षीय बालक की तालाब में नहाने के दौरान डूबकर हुई मौत…

बिलासपुर किया के ग्राम तुलूप के 8 वर्षीय बालक की कटेलीपारा तालाब में नहाने के दौरान डूबकर हुई मौत।

Advertisements

बिलासपुर के बेलगहना पुलिस जांच में जुटी।

घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी।

मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना।

बिलासपुर। बिलगहना क्षेत्र के ग्राम तुलुप के शिव सिंह की नाती अमन मेश्राम 8 वर्ष जो शुक्रवार 21फरवरी को अपने साथी के साथ खेलते हुए कटेलीपारा तालाब चला गया ।जहां नहाने के दौरान डूब कर उसकी मौत हो गई ।

बेलगहना पुलिस के मौजूदगी में तालाब से शव निकल गया। शनिवार को पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।फिलहाल बेलगहना पुलिस जांच में जुटी हुई है।