
डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंडादाह एवं वनांचल ग्राम लिमाऊटोला में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही विधायक हर्षिता स्वामी बघेल आज मौके पर पहुँचीं। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उपचार व्यवस्था का जायजा लिया।


विधायक ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल मेडिकल टीमों की तैनाती की जाए और प्रत्येक घर-घर जाकर जांच की जाए। साथ ही स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि उबालकर पानी पिएं और किसी भी प्रकार की असुविधा या बीमारी की स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य कर्मियों को सूचित करें।
इस अवसर पर कमलेश वर्मा, सुरजीत सिंह ठाकुर, देवकांत यदु, चंद्रेश एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे। विधायक ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर शीघ्र ही स्थिति पर नियंत्रण पा लेंगे।








































