राजनांदगांव : तहसील कार्यालय घुमका में राजस्व शिविर का हुआ आयोजन…

तहसील कार्यालय घुमका में राजस्व शिविर का हुआ आयोजन
–  शिविर में प्राप्त 705 आवेदन में से 252 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण
राजनांदगांव 07 जून 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिले में तहसील स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तहसील स्तरीय राजस्व शिविरों में अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व अभिलेखों में त्रुटि सुधार, डायवर्सन, प्राकृतिक आपदा के मामले, किसान किताब, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, अतिक्रमण सहित अन्य राजस्व संबंधी मामलों के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर अतिशीघ्र निराकरण किया जा रहा है।

Advertisements

इसी कड़ी में आज तहसील कार्यालय घुमका में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 705 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें नामांतरण के 71, बंटवारा के 32, सीमांकन के 53, त्रुटि सुधार के 67, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र के 218, अतिक्रमण के 37, पट्टा के 48, ऋण पुस्तिका के 37 एवं अन्य 148 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 252 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों पर जांच पश्चात समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

तत्काल आवेदनों का निराकरण होने पर किसानों एवं जनसामान्य  के प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। शिविर में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, तहसीलदार घुमका श्री नीलकंठ जनबंधु, नायब तहसीलदार घुमका श्री राम लखन चौहान, राजस्व निरीक्षक श्री रंजीत सिंह, समस्त पटवारी, कोटवार सहित बड़ी संख्या में किसान एवं नागरिकगण उपस्थित थे।