राजनांदगांव : दुर्घटनाओं को रोकने यातायात पुलिस चला रही विशेष अभियान…

 **जिले में इंटरसेप्टर वाहन से माह जनवरी 2025 में 1263 कार्यवाही कर 12.17 लाख (बारह लाख सत्रह हजार रूपये) जुर्माना वसूला गया वसूली **

Advertisements

   राजनांदगांव ।  जिला राजनांदगांव में माह जनवरी 2025 में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस रक्षित निरीक्षक श्री अरविंद साहू, निरीक्षक अजय कुमार खेस एवं यातायात टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का इंटरसेप्टर वाहन से 1263 कार्यवाही कर 12,17,000.00 (बारह लाख सत्रह हजार रूपये) रूपये वसूल की है। इस दौरान तेज रफ्तार, शराब सेवन एवं अन्य धाराओं में कार्यवाही किया गया है।
  • इंटरसेप्टर वाहनः हाई-टेक* सिस्टम युक्त विशेष वाहन है जो स्पीड गन, सीसीटीव्ही कैमरा , साउंड मीटर, अल्कोहल मीटर, और नंबर प्लेट रीडर जैसे हाई टेक सुविधाओं से लैस होता है।* इसका मुख्य कार्य ओव्हर स्पीड , यातायात नियमों का उल्लंघन एवं यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

  • ** कैसे काम करता है इंटरसेप्टर वाहनः* इंटर सेप्टर वाहन में लगे उपकरण यातायात नियमों के उल्लंघन को तुरंत पकड़ने मे सक्षम है। स्पीड गन सड़क पर दौड़ते वाहन की गति को ट्रैक कर ओव्हर स्पीड वाहनों की पहचान करती है।
  • सीसीटीव्ही कैमरे और नंबर प्लेट रीडर नियम तोड़ने वालो की रिकार्डिंग कर चालान जारी करते है। शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों एल्कोमीटर मशीन पकड़ने में मदद करता है। साउंड मीटर तय सीमा से अधिक हार्न बजाने वालो पर कार्यवाही करता है।
    *माह जनवरी 2025 में इंटरसेप्टर वाहन से निम्न प्रकार के यातायात उल्लंघन पर कार्यवाही की गई

ऽ* इंटरसेप्टर वाहन से तेज गति पर 193 वाहनों पर चालान कर 3,86,000.00 रूपये जुर्माना वसूला गया।

शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 43 वाहन चालकों से माननीय न्यायालय द्वारा 3,40,000.00 रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

प्रेशर हार्न 05 वाहनों पर कार्यवाही कर 1500.00 रूपये कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार इंटर सेप्टर वाहन* से अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 1022 वाहन *चालकों *से 4,89,500.00 रूपये* जुर्माना वसूला गया ।*
इंटरसेप्टर वाहन से कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य सड़क पर वाहनों की गति नियंत्रण, यातायात नियमों का पालन एवं बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करना है। इंटरसेप्टर वाहन की मदद से अब यातायात पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही करेंगी।

यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करे, ओव्हर स्पीड एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाएं। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगायें एवं चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगायें। नियंत्रित गति में वाहन चलाये एवं सुरक्षित रहें।