
राजनांदगांव 2 जुलाई। नगर निगम द्वारा वार्डो में विकास कार्य कराने की कडी में आज वार्ड नं. 7 के रामनगर में तथा वार्ड नं. 24 के दीवान पारा में अधोसंरचना मद अंतर्गत 10-10 लाख रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रिटींग रोड एवं नाली निर्माण के लिए दोनो वार्ड में अलग अलग आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने पूजा अर्चना कर विधिवत भूमिपूजन किया। वार्ड नं. 24 में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड पार्षद एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री शैकी बग्गा, राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य श्री राजा माखीजा, पार्षद श्री रवि सिन्हा, पूर्व पार्षद श्री विजय राय तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री सौरभ सिंह राजपूत व श्री शिवम यादव तथा वार्ड नं. 7 में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुश्री तृप्ती पात्रे, समाजसेवी श्री सुमीत भाटिया, श्रीमती शांति पात्रे विशेष रूप से उपस्थित थे।


भूमिपूजन अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि वार्डो में विकास कार्य कराने विधायक डॉ. रमन सिंह तथा सांसद श्री संतोष पाण्डे की अनुशंसा पर शासन द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्डो के लिए राशि स्वीकृत किए, जिससे पार्षदों की सहमति से विकास कार्य कराए जा रहे है। इसी कडी में आज रामनगर एवं दीवान पारा में सीमेंट रोड एवं नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त कार्य जल्द प्रारंभ किया जायेगा,ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के विकास कार्य पार्षद की अनुशंसा से प्राथमिकता तय कर वार्डो में कराया जायेगा।
रामनगर में आयोजित भूमिपूजन के पूर्व मधु साहू, मंजूषा मण्डले, गायत्री शर्मा, मीरा वर्मा, वनिता मिश्रा, प्रदीप सिंह, विनोद भारती, सौरभ श्रीवास्तव, चंद्रभान जंघेल, महेश मोहबिया ने एवं दीवान पारा में भूमिपूजन के पूर्व मुन्ना लाल केमे, अशोक यादव, धन्नु केमे, सुनीता यादव, लता यादव, योगेश्वरी यादव, लता घोषाल, प्रीति शर्मा ने महापौर सहित पार्षदो का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू व श्री मोनेन्द्र सिंह साठिया सहित वार्डवासी उपस्थित थे।