
राजनांदगांव। शहर में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल इन दिनों देखने को मिल रहा है आए दिन मारपीट चाकूबाजी की घटना शहर में हो रही है। पुलिस की गस्ति के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।

आज शहर से लगे प्यारेलाल चौक में फ्लाई ओवर के नीचे लगभग 6 युवक ने एक युवक पर हमला बोल दिया और चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवकों का किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गया जिससे विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक निवासी शांति नगर पर अन्य युवकों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि घटना स्थल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लगभग 25 मीटर दूर है वहीं सीएसपी आफिस से 25 मीटर, एडिशनल एसपी आफिस से 25 मीटर, यातायात थाने से 20 मीटर और लालबाग पुलिस थाना करीब 15 मीटर की दूरी पर है।