राजनांदगांव: सड़क हादसे में पार्षद सुनील साहू की माता जी का हुआ निधन…

राजनांदगांव। चिखली खैरागढ़ रोड में आज सुबह लगभग 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई है।
राजनांदगांव जिले के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत चिखली वार्ड में आज एक दुखद घटना हो गई है।

Advertisements

राजनांदगांव शहर की ओर जा रहीं वृद्ध महिला अचानक दुपहिया वाहन से गिर जाती है और सड़क पर चल रहा कांक्रीट मिक्सर मशीन गाड़ी नंबर CG 07 CB 0528 के नीचे आ जाती है जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई है।


बताया जा रहा है कि मृतक महिला चिखली शांतिनगर वार्ड के पार्षद सुनील साहू की माता जी है। इस घटना से वार्ड में शोक व्यक्त है।