राजनांदगांव : 4 साल से फरार चल रहें स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश…

बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही ।
4 साल से फरार चल रहें स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश।

Advertisements
  1. भक्त राज ढीमर पिता ईश्वरी प्रसाद ढीमर उम्र 24 साल निवासी अटल आवास ब्लॉक नंबर 20 थाना लालबाग जिला राजनांदगांव।
  2. पुनाराम पिता कल्लू गोड़ उम्र 35 साल निवासी राजीव नगर बसंतपुर राजनंदगांव।
  3. राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के द्वारा लंबित स्थायी ,गिरफ्तारी वारटियो एवं आपराधिक व असमाजिक तत्वो के विरूद्व कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ
    वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन पर थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में थाना स्तर पर आज दिनांक को  टीम गठित कर  लंबित स्थायी ,गिरफ्तारी वारटियो  एवं असामाजिक तत्वो के विरूद्व प्रभारी कार्यवाही हेतु टीम गठित कर गठित टीम द्वारा गिरफ्तारी वारंटी जो लंबे समय से कोर्ट के समक्ष पेश  नही हो रहे थे। जिनके विरूद्व माननीय न्यायालय से  गिरफ्तारी हेतु स्थायी वारंट प्राप्त हुआ था। जिन्हे गठित टीम के द्वारा घेराबंदी कर मुखबीर की सूचना के आधार पकडा गया। दोनों वारंटी को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश गया। 

    उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू,  आरक्षण प्रवीण मेश्राम, पुश बघेल, आशीष मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही।