उत्तर बस्तर कांकेर : कन्टेमेन्ट अवधि में कृषकों को आॅनलाईन दिया जा रहा है, प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन….

उत्तर बस्तर कांकेर 15 मई 2021कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में आज मुर्गीपालन एवं प्रबंधन विषय पर आॅनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 31 मुर्गीपालक कृषक सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के इस विपदा में भी मुर्गीपालन एक लाभदायक व्यवसाय है, जिसमें कृषक को लागत की दुगनी आमदनी होती है और कन्टेमेन्ट अवधि में मुर्गे-मुर्गी व अण्डे होम डिलीवरी की अनुमति है, जिससे मुर्गीपालक, कृषक अधिक आमदनी अर्जित कर रहे हैं।

Advertisements

आॅनलाईन प्रशिक्षण में मुर्गीपालन के लिए कृषकों को चूजा उत्पादन से लेकर उसके रख-रखाव, आहार-प्रबंधन, टीकाकरण, कृत्रिम रूप से अण्डे से चूजा उत्पादन आदि की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के मार्गदर्शन में सफल हो चुके युवा कृषक प्रवीण देहारी एवं हिमांशु साहू ने अन्य प्रशिक्षणार्थी कृषकों के साथ अपने अनुभव साझा किये। प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के वैज्ञानिक डाॅ. डी. सूर्यम दोरा, डाॅ कोमल सिंह केराम एवं उपेन्द्र नाग उपस्थित थे।