
उत्तर बस्तर कांकेर 22 जुलाई 2025 / शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर “कौशल तिहार 2025“ का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर जिले में पंजीकृत वीटीपी संस्थाओं में प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवाओं के मध्य विभिन्न कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में कौशल के प्रति जागरूकता लाना एवं विजेताओं को इंडिया स्किल्स 2025 के क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।

जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि कौशल प्रतियोगिता जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें विश्व कौशल प्रतियोगिता, शंघाई 2026 के लिए निर्धारित स्किल सेट एवं जॉब रोल के आधार पर राज्य में कौशल प्रतियोगिता के लिए निर्धारित की गई है। कौशल प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर 21 से 23 जुलाई 2025 तक एवं राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता 28 से 30 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक ट्रेड के लिए अलग-अलग कार्य दिए जाएंगे, जिसमें कौशल प्रतियोगिता समयावधि प्रत्येक ट्रेड के लिए 2-3 घंटे निर्धारित की गई है। प्रत्येक ट्रेड और आयु वर्ग के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
जिला स्तर पर गठित व्हीआईसी कमेटी के सदस्यों या उनके समकक्ष विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा कौशल प्रतियोगिता अंतर्गत आयोजित प्रत्येक ट्रेड का मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन पश्चात प्रथम एवं द्वितीय स्थान का चयन कर सीएसएसडीए पोर्टल में अपडेट किया जाएगा। प्रतियोगिताएं चिन्हांकित कोर्सेस के आधार पर आयोजित की जाएगी, जिसमें असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, जनरल डयूटी असिस्टेंट और जल वितरण संचालक शामिल है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण कांकेर, आईटीआई कांकेर एवं जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर से संपर्क कर सकते हैं।









































