कवर्धा : जिला हॉस्पिटल में युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान….

कवर्धा, 06 जुलाई 2021। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में जिला हॉस्पिटल में अति आवश्यक जरूरतमंद लोगों के लिए युवाओं ने निःशुल्क स्वैच्छिक रक्तदान किया। श्री संजय चंद्रवंशी ने रक्तदान करते हुए लोगों से अपील किया कि हर युवाओं को रक्तदान करना चाहिए।

Advertisements

रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ बना रहता है। रक्तदान करने से बहुत लाभ होता है शरीर को रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रक्तदान हम तभी कर पाते हैं जब हम देने योग्य रहते हैं तभी हम से लिया जाता है जिसमें डरने की कोई संकाय नहीं होता है, निसंदेह रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान के माध्यम से हम दूसरे के जीवन को बचा सकते हैं। यह बहुत बड़ा उपकार होता है, जहां भी हो शिविर के माध्यम से हो या किसी व्यक्ति को आवश्यकता हो तो निश्चित रूप से रक्तदान करना चाहिए।