कांकेर । आमाबेड़ा उपतहसील अंर्तगत उसेली व तुमसनार के मध्य एक पुलिया के पास माओवादियों ने 8 मई को सुबह 4 बजे आईडी ब्लास्ट किया जिससे पुलिया के बीचो बीच गड्ढा हो गया है। मार्ग को अवरूद्व को करने के लिए यह घटना किया है।
Advertisements

माओवादी लंबे समय बाद आवागमन को बाधित करने के लिए इस तरह का ब्लास्ट किया है। पुलिस यह मानती है कि माओवदियों की इसमें कोई न कोई चाल होगी । जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर आमाबेड़ा मार्ग में तुमसनार के निकट 8 मई शनिवार सुबह 4 बजे पुल में विस्फोट हुआ ।
घटनास्थल आमाबेड़ा थाना से मात्र 12 किमी दूर है। विस्फोट से पुलिया के पास गड्ढा हो गया और उसका कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हुआ है, जब विस्फोट हुआ उस दौरान घटनास्थल के आसपास पुलिस टीम नहीं थी ।