कोरबा : एक वर्ष से फरार अपहरण व नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार पुलिस से बचने एक वर्ष से लगातार बदल रहा था ठिकाना….

        

कोरबा पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद से जिले के सभी थाना व चैकी प्रभारीयो को गैर कानूनी के प्रभारी रोकथाम तथा लघु अधिनियम की अधिक से अधिक कार्यवाही तथा माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटो की तामिली हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा योगेश साहू द्वारा समय समय पर सभी प्रभारीयो को मार्ग दर्शन प्रदान किया जाता है।

Advertisements

दिनांक 29.06.2020 को ंप्रार्थिया चैकी उपस्थित आकर रिपोर्ट करायी कि इसकी नाबालिग पुत्री को संदेही परमजीत सिंह उर्फ सोनू सरदार द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चैकी रामपुर में अपराध क्रमांक 583/2020 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया जाकर लगातार अपहृत बालिका एवं संदेही की पता तलाश संदेही के सभी संभावित ठिकानो पर जिला जांजगीर चाम्पा, जिला रायपुर एवं जिला दुर्ग मे की जा रही थी,

दिनाक 08.07.2021 को थाना प्रभारी कोतवाली विवेक शर्मा एवं चैकी प्रभारी रामपुर उप निरी. मयंक मिश्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा पीडिता को आरोपी परमजीत सिंह उर्फ सोनू सरदार पिता गुरमीत सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन पोडी भाठा अकलतरा थाना अकलतरा जिला जाॅजगीर चाम्पा (हा. मु. मुस्लिम कब्रिस्तान के पास पावर हाउस थाना सुपेला जिला दुर्ग) से बरामद किया गया,

महिला विवेचक द्वारा पूछताछ करने पर पीडिता बतायी कि दिनांक 28.06.2020 को आरोपी परमजीत सिंह उसे बहला फुसलाकर अपरहरण कर ले गया था और शादी करूंगा कहकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा पीडिता के कथन तथा अब तक की विवेचना के आधार पर प्रकरण मे धारा 363, 376 भादवि 6 पाक्सो अधिनियम के तहत आज दिनांक 08.07.2021 के 13ः00 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।