कोरबा : मोबाईल चोरी करने वाले शातिर आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने चंद घण्टे मे गिरफ्तार किया….

शातीर चोर पूर्व में अन्य कई मामलों में भी संलिप्त रहे हैं।

Advertisements

दिनांक 03/06/2021आरोपियों के पास से पुलिस ने जप्ती.01 नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती .8000रू जप्त किया गया है। जानकारी के अनुसार दिनांक 03.06.2021 को प्रार्थिया किरण दास पति प्रकाश दास निवासी मोतीसागर पारा कोरबा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 02.06.2021 के दरमियानी रात किसी अज्ञात चोर ने घर अंदर घुसकर 01 नग मोबाईल ओप्पो कंपनी का कीमती लगभग 8000रू को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी में लिया गया।

मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशनए अतिण् पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के दिशा निर्देश पर मुखबीर सूचना तंत्र को सुदृढ़ कर अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही थी

कि इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि जेल से जमानत पर छूटा हुआ आकाश राजपूत नामक व्यक्ति चोरी की मोबाईल को किसी को बेच दिया है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर आकाश राजपूत के घर मोतीसागर पारा भेजा गया जहां आकाश राजपूत मिला जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर दिलेश चौहान एवं गोविन्द समुद्रे के साथ मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया तत्पश्चात गोविन्द समुद्रे एवं दिलेश चौहान को उसके घर से पकड़ लिया गया

तथा चोरी की मोबाईल को झूठ बोलकर कि यह हमारा मोबाईल है कहकर गुरूदयाल नामक व्यक्ति को बेचना बतायें। गुरूदयाल नामक व्यक्ति से चोरी की गई मोबाईल को जप्त किया गया तथा तीनो आरोपियों आकाश राजपूत, गोविन्द समुद्रे एवं दिलेश सारथी द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी .01 आकाश सिंह राजपूत पिता रामसिंहए उम्र 19 वर्ष सा. मोतीसागर पारा कोरबा
02 दिलेश चौहान पिता मंगल चौहानए उम्र 20 वर्ष सा0 मोतीसागर पारा कोरबा
03 गोविन्द समुंद्रे पिता रमेशए उम्र 25 वर्ष सा0 संजय नगर कोरबा