कोरोनाकाल में नई रस्म / कन्यादान में पिता का संकल्प पत्र; लिखा- गहने, टीवी-फ्रिज-गाड़ी और फर्नीचर लॉकडाउन के बाद दे दूंगा

इस संकल्प पत्र में पिता उस शाेरूम और दुकान का भी जिक्र कर रहे हैं, जहां वे ज्वेलरी आदि सामान बुक करवा रहे हैंकई लाेग ताे इन वादाें काे खूबसूरत लिखावट में एक सुंदर कागज पर लिखकर उसे आकर्षक लिफाफे में बंद करके साैंप रहे है

उदयपुर. (कैलाश सांखला). कोरोना ने हमारी लाइफ स्टाइल के साथ शादियों के ट्रेंड को भी बदल दिया है। महज 50 अतिथियों के बीच सारी रस्में निभाई जा रही हैं। मगर चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें एक नई रस्म भी जुड़ गई है। इसमें कन्यादान के दौरान पिता एक संकल्प-पत्र देता है। इसमें लिखा होता है- ‘मैं वादा करता हूं कि सोने-चांदी के जेवर, टीवी, फ्रिज, गाड़ी, फर्नीचर आदि उपहार का सारा साजोसामान लॉकडाउन खुलने पर या हालात ठीक होने पर दे दूंगा।’ कई लाेग ताे इन वादाें काे दिल छूने वाले अंदाज में खूबसूरत लिखावट में एक सुंदर कागज पर लिखकर उसे आकर्षक लिफाफे या सुंदर डिबिया में बंद करके साैंप रहे हैं।

Advertisements

ज्वैलर्स; आभूषण कहां से खरीदेंगे, पत्र में ये भी दर्ज

इस संकल्प पत्र में उस शाेरूम और दुकान का भी जिक्र कर रहे हैं, जहां वे ज्वेलरी आदि सामान बुक करवा रहे हैं। ज्वैलर्स के मुताबिक लॉकडाउन खुलने और हालात सामान्य हाेने पर बाजार में फिर से बूम आएगा।

ऑटोमोबाइल; शादी में देने को बुकिंग कर रहे

ऑटमाेबाइल मार्केट से सीधे जुड़े लाेगाें का कहना है कि बहुत से ऐसे लाेग संपर्क कर रहे हैं, जो शादी के उपहार में देने के लिए बाइक, स्कूटी या कार बुक करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन डिलीवरी बाद में लेना चाहते हैं।

मैरिज गार्डन; शादी अभी पर रिसेप्शन बाद में होगा

मैरिज गार्डन संचालकों का कहना है कि अप्रैल-मई में कई शादियों की बुकिंग थी, पर इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। ग्राहकों का कहना है कि अभी शादी तो हो गई लेकिन रिसेप्शन कार्यक्रम आगामी तिथियों में किया जाएगा।