क्वारेंटीन व आईसोलेशन सेंटर के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

रायगढ़, 2 मई 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने निर्देशन में रायगढ़ के जलसा मैरिज गार्डन, बंशीवट, ईडन गार्डन एवं रामबाग मैरिज गार्डन को क्वारेंटीन व आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है। जिसके लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है तथा भोजन, पानी, स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जलसा मेरिज गार्डन रायगढ़ में ग्रा.यां.से.रायगढ़ के कार्य.अभियंता श्री अरविंद राजमणी को नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एन.महापात्रे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही लो.स्वा.यां.रायगढ़ के अनु.वि.अ.श्री बी.एन.धिरही, नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश पाण्डेय, श्री विनय टोप्पो, श्री रामेश्वर निर्मलकर तथा श्री राजेश सिदार की ड्यूटी लगाई गई है।
बंशीवट मेट्रो हास्पिटल के पहाड़ मंदिर रोड रायगढ़ में प्र.ग्रा.स.यो.रायगढ़ के अधीक्षक अभियंता श्री वाई.सी.साव को नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री विनोद कुमार मिंज सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह प्र.ग्रा.स.यो.रायगढ़ के श्री ताबीस खान, स्वच्छता निरीक्षक श्री भूपेश सिंह ठाकुर, श्री महेन्द्र सिंह, श्री सतीाश टंडन, श्री अनिल लकड़ा की ड्यूटी लगाई गई है।
ईडन गार्डन बोईरदादर, रायगढ़ में जिला योजना सांख्यिकी के सहायक संचालक श्री एस.के.कुजूर को नोडल अधिकारी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री रमेश कुमार बेहरा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह जिला योजना सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री जे.एम.तिर्की, नगर निगम के उपअभियंता श्री हीराधर राठिया, श्री सिस्माल मिंज, श्री दिलीप पाल एवं श्री अभिनंनद पासवान की ड्यूटी लगाई गई है।
रामबाग मैरिज गार्डन रायगढ़ में नगर तथा ग्राम निवास रायगढ़ के प्रभारी उप संचालक श्री भानुप्रताप सिंह पटेल को नोडल अधिकारी, नगर तथा ग्राम निवेश रायगढ़ वरिष्ठ शोध सहायक श्री अभिषेक किण्डो को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह नगर निगम रायगढ़ के सहायक अभियंता श्री प्रवीण कुमार साहू, उप अभियंता श्री विजेन्द्र गुप्ता, श्री देवनंदन साहू, श्री घनश्याम बरेठ एवं श्री संदीप किस्पोट्टा की ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisements