पुलिस को लम्बे समय से अवैध शराब परिवहन करने की मिल रहा था शिकायत
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
इस प्रकार के मामलों में संलिप्त कुछ अन्य लोगो के शामिल होने की खबरे भी नगर में चलते रहा
डौण्डी लोहारा :- लम्बे समय से डौण्डी लोहारा विकासखण्ड के आसपास के दर्जनों ग्रामो में शराब पहुंचाने व अवैध कार्यो को बढ़ावा देने वाले डौण्डी लोहारा नगर के युवक मोहन निषाद उम्र 39 वर्ष आत्मज स्व.मंत्री निषाद साकिन काली मंदिर पुराना बस स्टैंड आज डौण्डी लोहारा को आज देवरी मार्ग में देवरी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने ले जाते शराब के साथ गिरफ्तार किया व आबकारी एक्ट 34(1) के तहत कार्यवाही किया पुलिस को लम्बे समय से क्षेत्र के ग्रामो में डौण्डी लोहारा शराब दुकान से शराब निकासी कर ऊंचे रकम लेकर ग्रामीण ग्रामो के कोचियों तक शराब को पहुंचाने का काम करने की लगातार शिकायत मिल रहा था वही समाचार पत्रों में भी इस और खबर प्रकाशित किया गया था बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी आर पोर्ते के मार्गदर्शन में जिले में अवैध कारोबार को रोकने व इसमे संलिप्त लोगो की धरपकड़ कार्यवाही में तेजी आया व आज देवरी थाना प्रभारी नवीन बोरकर के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने आज लम्बे समय से इस कार्य मे लगे मोहन निषाद को पकड़ने के सफलता पाया आरोपी मोहन निषाद के पास से पुलिस ने 18 पौवा प्लेन व 2 अधही शराब की बोतल एक बैग में जप्त किया ।
सहयोगी पत्रकार- सतीश मिश्रा डौंडीलोहारा राजनांदगांव।