
गरियाबंद – राजिम से भाजपा विधायक रोहित साहू का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा विधायक एक ग्रामीण को फटकारते नजर आ रहे है, दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आखिरी चरण का मतदान बचा हुआ है, और भाजपा के पक्ष में प्रचार करने राजिम विधायक रोहित साहू अरंड गांव पहुंचे हुए थे,
Advertisements

जहां ग्रामीणों ने कांग्रेस की तारीफ की तो भाजपा विधायक भड़क उठे, और ग्रामीण को अंदर करवाने और हेकड़ी निकाल देने की बात कहते देखे जा रहे है, बताया ये जा रहा है,
जिस व्यक्ति से भाजपा विधायक का तू तू मै मै हुआ, वो व्यक्ति शराब के नशे में धुत था, और भाजपा विधायक रोहित साहू भी वीडियो में ये कहते नजर आ रहे है, कि नशे में नहीं सादे हालत में आकर बात करिए।