
छत्तीसगढ़ – पटवारी भर्ती परीक्षा की तिथि एक बार और बदली गई अब 24 अप्रैल को होगी पटवारी भर्ती परीक्षा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा सचिव, छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP)-2022 का आयोजन दिनांक 17 अप्रैल 2022 को किया जाना था। किंतु दिनांक 17 अप्रैल “2022 को ईस्टर” का पर्व होने के कारण पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा (RDP)- 2022 की परीक्षा तिथि में पुनः संशोधन करते हुए दिनांक 24 अप्रैल 022 (पूर्वान्ह) निर्धारित की गई है।
Advertisements
