
डोंगरगांव। दिनांक 05 नवम्बर 2025 को ग्राम चांदो (डोंगरगांव) निवासी श्रीमती यशोदा साहू एवं श्री होरीलाल साहू (CEO जनपद पंचायत छुरिया) के छोटे भाई चि. तारकेश्वर साहू तथा पुत्रवधु सौ. का. दीपांजलि साहू को द्वितीय पुत्ररत्न की प्राप्ति के उपलक्ष्य में आयोजित जन्मोत्सव एवं नामकरण संस्कार कार्यक्रम में खुज्जी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री भोलाराम साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विधायक श्री साहू ने नवजात शिशु को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद देते हुए माता-पिता एवं समूचे साहू परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि — “नवजात के आगमन से परिवार में खुशियों का नया सवेरा आया है, ईश्वर बालक को दीर्घायु, स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करें।”
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्रीमती छन्नी साहू (पूर्व विधायक), राजू सिन्हा (अध्यक्ष, कार्यकारिणी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया), श्रीमती राजकुमारी सिन्हा (पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत छुरिया), मनोज कुमार सिन्हा (पूर्व सदस्य, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग), दिनेश गांधी (पूर्व अध्यक्ष, जिला पंचायत), रामकुमार गुप्ता (अध्यक्ष, सेवा सहकारी समिति डोंगरगांव), श्रीमती रेवती सिन्हा (पूर्व सरपंच, शिकारीमहका), अकील मेमन, भानु प्रताप साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम का माहौल हर्षोल्लास और पारिवारिक सौहार्द से परिपूर्ण रहा।









































