दंतेवाड़ा- जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं का जीवन अब रंग बिरंगे खूबसूरत मछलियों से भरे मछलीघर संवारेंगे। दरअसल जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के बालपेट ग्राम में मत्स्य विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अभिसरण के माध्यम से शारदा महिला संगठन समूह की पन्द्रह महिलाओं को एक्वेरियम फेब्रिकेशन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसे सीख कर वे विभिन्न प्रकार के एक्वेरियम निर्माण कर उसे बेचकर आय प्राप्त कर सकेंगी। इस अवसर पर मत्स्य अधिकारी श्री थानसिंह सिन्हा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दन्तेवाड़ा के प्रभारी उपस्थित थे।
Advertisements