दुर्ग ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम नाबालिक बच्चों को ढूंढने पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत खुर्सीपार क्षेत्र के एक 16 वर्ष की नाबालिक बच्ची जो फरवरी 2021 से गुम थी ।सुंदरगढ़ उड़ीसा से खुर्सीपार पुलिस ने बरामद किया है । आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है। पुलिस के अनुसार14 फरवरी 2021 को थाना खुर्सीपार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके नाबालिक लड़की अचानक घर से कहीं चली गई है ।
थाने में अपराध क्रमांक 61/21 धारा 363 आईपीसी दर्ज कर गुम हुई लड़की की तलाश जारी किया गया था। लड़की के गुम होने के कुछ दिनों बाद ही परिजनों को फोन कर अज्ञात व्यक्ति पैसे की मांग करता था। और वह पुलिस को भी गुमराह करता था पुलिस के द्वारा लगातार उसको फॉलो किया जा रहा था। पर बार-बार उसके जगह बदले जाने से उसके धर पकड़ में दिक्कत आ रही थी ।
काफी दिनों तक आरोपी की गतिविधि पर नजर बनाए रखने से स्पष्ट हुआ। कि आरोपी जिला कटिहार बिहार और सुंदरगढ़ उड़ीसा दोनों जगहों पर अधिक रहता है उसी आधार पर कुर्सीपर थाने की एक टीम को कटिहार भेजा गया । पर आरोपी का सुंदरगढ़ में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस काफी मशक्कत के बाद आरोपी मोहम्मद यासीन पिता मोहम्मद शाहिद 25 वर्ष निवासी बरलोई जिला कटिहार को सुंदरगढ़ उड़ीसा से गुम लड़की के साथ पकड़ा गया। आरोपी पेशे से ड्राइवर वह लड़की को डरा धमकाता था तथा अपने साथ घुमाता था और दुष्कर्म करता था साथी ही लड़की के घरवालों को फोन करवा कर पैसे बुलवाने का प्रयास करता था।
लेकिन लड़की के परिजनों पुलिस के संपर्क में थे इसलिए उसकी यह योजना सफल नहीं हो पा रही थी । पुलिस ने आरोपी को धारा 363,366,376भांदवि 4,6पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।