दुर्ग : भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के 42 छात्र-छात्राओं का कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से चयन…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के 42 छात्र-छात्राओं का कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से क्वेस कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड में चयन हो गया है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाले कुल 280 छात्र-छात्राओं में से 42 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे बी.टेक, बीसीए, बी.एससी, एम.एससी, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों का चयन एसेंबली लाइन, प्रोडक्शन, क्वालिटी मेंटेनेंस, डिजाइनिंग, ऑपरेटर इत्यादि पदों पर किया गया है।

Advertisements

विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुशील चन्द्राकर और कुलपति डाॅ. आलोक भट्ट ने प्रसन्नता व्यक्त की है और चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस सफल प्लेसमेंट ड्राइव को संचालित करने में भारती विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के सदस्यों अंकिता मेहरा, चांदनी अफसाना, मेघा लौत्रे, हर्ष दास और श्रुति राव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।