नारायणपुर : कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण….


नारायणपुर 2 मई, 2021ः- कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिला अस्पताल परिसर के जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में बनाये गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने जायजा लेते हुए मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कोविड केयर सेंटर में 100 बेड की व्यवस्था किया गया है, जिसे अभी मरम्मत किया गया है। कलेक्टर ने अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता और चिकित्सकों की व्यवस्था और अस्पताल की साफ-सफाई की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Advertisements

कलेक्टर ने यहां भर्ती होने वाले मरीजों के लिए बिस्तरों की क्षमता, कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा की व्यवस्था आदि के बारे में पूछा। इस अवसर पर एस डी एम दिनेश कुमार नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए आर गोटा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर साहू ने कहा कि वर्तमान में जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को सही समय पर उचित ईलाज की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही जिले के मरीजों को अन्य जिले में उपचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इस अस्पताल से मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी।