नारायणपुर : नक्सली वारदातों को अंजाम देने वाले 2 नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

नारायणपुर । सुन्दरराज पी (पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज), विनीत खन्ना (पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर), मोहित गर्ग (पुलिस अधीक्षक नारायणपुर), नीरज चंद्राकर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर) एवं अनुज कुमार (पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर) के निर्देशन में डीआरजी बल नारायणपुर की पुलिस पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान कल 02 संदिग्ध व्यक्ति 1)- सोमसाय दोदी पिता सोमाराम दोदी उम्र 39 वर्ष जाति मारिया निवासी पटेलपारा कुदंला थाना कोहकामेटा (कोहकामेटा जनताना सरकार सीएनएम सदस्य) 2)- चैतू उर्फ कोन्दा पोयाम पिता साधूराम पोयाम जाति माया उम्र 30 वर्ष निवासी घोटुलपारा कुदंला थाना कोहकामेटा (कोहकामेटा मिलिशिया सदस्य) को पूछताछ करने नारायणपुर तलब किया गया था। जो स्वयं नारायणपुर डीआरजी कार्यालय आये तथा स्वास्थ्य ठीक नहीं है तथा अपने लक्षण बताये जो कोविड- 19 संक्रमण जैसे लक्षण दिखने पर जिला अस्पताल नारायणपुर में स्वास्थ्य उपचार भेजा गया।

Advertisements

कल पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार नक्सल आरोपियों ने बताया कि उन्होंने थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.02.2021 को आवासपारा व सोनपुर के बीच सब्जी बगीचे के पास बम विस्फोट की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद हो गया था, उक्त घटना में शामिल होना बताये तथा सोनसाय दोदी के निशानदेही पर नक्सलियों के लिये आईईडी लगाने के लिये मंगाये सामान 01 बण्डल बिजली वायर, 02 नग डेटोनेटर, 08 नग बैटरी सेल को बासिंग के आगे पुलिया के पास झाड़ियों से बरामद किया गया।

सोमसाय दोदी एवं चैतू उर्फ कोन्दा पोयाम द्वारा उक्त अपराध में शामिल होना स्वीकार करने पर कल गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।