राजनांदगांव 03 जुलाई 2023। जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में पुलिस उप निरीक्षक, सूबेदार, प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में सुबह 6.30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक दिग्विजय स्टेडियम में नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दी जा रही है। संयुक्त कलेक्टर एवं दिग्विजय स्टेडियम के प्रभारी अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा न बताया कि शिविर में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में फिजिकल फिटनेस के कड़े अभ्यास कराए जा रहे है। पुलिस भर्ती के लिए 1500 मीटर, 100 मीटर, लॉन्ग जंप, हाई जंप और गोला फेंक का अभ्यास कराया जा रहा है। जिसमें लगभग 50 बालक व बालिकाएं शामिल हो रही है। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा पीटीआई की ड्यूटी लगाई गई है।
जिसमें पीटीआई एवं प्रबंधक दिग्विजय स्टेडियम श्री रणविजय प्रताप सिंह एवं पीटीआई श्री राजाराम देवांगन,श्री चन्द्रेश चंद्राकर, भूतपूर्व सैनिक एवं पीटीआई श्री घनश्याम साहू, भूतपूर्व सैनिक एवं पीटीआई श्रीमती ममता गुप्ता, पीटीआई श्रीमती ममता मौर्य, एनआईएस कोच एवं पीटीआई श्री कामता यादव तथा छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।