बालोद : एक महिला शिक्षाकर्मी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस….

बालोद /डौंडीलोहारा से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम कोसमी में सुबह एक वारदात ने पूरे बालोद जिले को पुलिस को सुबह-सुबह ही जांच में लगा दिया। मामला भी काफी संदिग्ध बताया जा रहा है। मामला एक महिला शिक्षा कर्मी के संदिग्ध मौत का है ।सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी अनुसार ग्राम कोसमी में सुबह ग्राम के एक शिक्षक महिला की संदिग्ध हालत में मौत होना बताया जा रहा है ।

Advertisements

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व डाक स्कायड की मदद से छानबीन कर रही है ।ग्राम कोसमी प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया का पैतृक गृह निवास है । मामले में वारदात के तरीके को देखते हुए पुलिस हर बिंदु पर जांच के दायरे को आगे बढ़ा रही है ।

मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम व डॉग स्कायड को भी बुलाया गया है । वह बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है वारदात स्थल पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा , उप पुलिस अधीक्षक आरती , सीएसपी दल्ली अलीम खान डौंडीलोहारा ,देवरी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।