बालोद: कलेक्टर ने किया एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजना अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा, कार्ययोजना बनाकर किसानों, हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश…

बालोद- 12 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजना के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित अन्य विभाग उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन आदि विभाग आपसी समन्वय से कृषकों के समग्र विकास के लिए कार्य करें। आत्मा योजना के अंतर्गत कार्ययोजना बनाकर किसानों, हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। उन्होंने आत्मा योजना को शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गॉव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्मी तैयार करने के लिए स्वसहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने सीताफल से तैयार किए जा रहे उत्पादों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisements

कलेक्टर ने आत्मा योजना के अंतर्गत विगत वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उप संचालक कृषि द्वारा कृषकों को प्रशिक्षण व शैक्षणिक भ्रमण तथा विभिन्न फसलों के प्रदर्शन, किसान मेला आयोजन आदि कार्यों की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाने और पशुओं का उपचार के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने मत्स्यपालन विभाग, पशुपालन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, उप संचालक कृषि श्री एन.एल.पाण्डेय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।