बिलासपुर – जिले के कोरमी गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । मौत की वजह एल्कोहल युक्त सिरफ पीने से बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, परिवार के 9 लोगों ने ड्रोसेरा सिरप पी थी। जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है।
Advertisements
तीनों को सिम्स और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दवा की अधिक मात्रा लेने से सभी की जान गई है। हालांकि की अभी यह जांच का विषय है। यह घटना कोरमी गांव की है, सूचना के बाद सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सिरगिट्टी पुलिस के मुताबिक, होम्योपैथी दवा की अधिक मात्रा सेवन करने की वजह से मौत हुई है।