महासमुंद जिला जेल की चार दीवारी में कैदियों को फरार होने से रोकने के लिए लगाए करंट युक्त तारों में करंट नहीं होने का फायदा उठाते हुए गुरुवार को यहां अनिरुद्ध 5 बंदी फरार हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रबंधन की लापरवाही के कारण दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच तकरीबन 50 फीट के ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गए । कैदियों के फरार होने की घटना जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है । लापरवाही के बाद जेल प्रबंधन द्वारा स्वयं बंदियों की तलाश शुरू कर दी गई। बाद जब सफलता हाथ नहीं लगी । तकदीर शाम 5:00 बजे पुलिस को सूचना दी गई।बात पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल अलग-अलग दिशाओं में टीम बनाकर फरार बंधुओं को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिया ।
वहीं आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है । मिली जानकारी के अनुसार बंदियों को तार में करंट नहीं होने की जानकारी दी और गमछों को जोड़कर बनाई गई रस्सियां और लोहे के एस हुक को फंसा कर भागने में सफल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार जेल के बाहर की ओर कूदने के दौरान एक बंदी घायल भी हुआ है फिलहाल पुलिस फरार बंदीओं की तलाश में जुट गई है ।
यह बंदी हुए फरार
धारा 397 ,341 ,25 ,27, के तहत 18 जुलाई 2019 को जेल विरुद्ध धनराज पिता शोभाराम उम्र 32 वर्ष जाति गाढ़ा साकेत थाना पिथौरा जिला महासमुंद , 18/07 /2019 को जेल अनिरुद्ध डमरुधर र्पिता बजारू उम्र 24 साल जाति गाढ़ा निवासी बारिकपाली थाना सांकरा , 18 जुलाई 2019 को जेल निरुद्ध राहुल पिता केदार उम्र 22 वर्ष जाति ब्राह्मण साकिन कंरड़ा थाना करंडा जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश , धारा 363, 366 ,376, भादवि के तहत 5 अगस्त 2021 को जेल दाखिल दौलत पिता मनोज उम्र 23 वर्ष जाति गोंडा के कोसरंगी थाना खल्लारी जिला महासमुंद एवं धारा 20 एनडीपीएस के तहत 2 जून 2019 को जेल दाखिल करन पिता आसाराम उम्र 21 वर्ष जाति सतनामी साकिन अरेकेल के थाना बसना जिला महासमुंद के फरार होने की जानकारी मिली है।