महासमुंद सुबह पति और भांजी के साथ मनरेगा कार्य के लिए जा रही महिला को हाथियों ने कुचल कर मार डाला बागबाहरा वन परीक्षेत्र के ग्राम धरमपुर में शनिवार सुबह हुए हादसे में अचानक हाथी के सामने आ जाने से महिला का पति और भांजी तो जान बचाकर भाग गए लेकिन महिला भाग नहीं पाई और हाथियों ने महिला को क्षत-विक्षत कर दिया।

जिले के सिरपुर क्षेत्र के बाद अब दंतैलौ का आतंक बागबाहरा वन परिक्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है ग्राम पंचायत धरमपुर के आश्रित ग्राम बिजराडीह में तालाब गहरीकरण का कार्य जारी है शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे प्रेम सागर विश्वकर्मा अपनी पत्नी बिसाहिन और भांजी खुशबू के साथ बाइक से जा रहे थे। इस दौरान क्षेत्र में विचरण कर रहे 2 दंतैलौ से उनका सामना हो गया ।
आनन-फानन में बाइक को रास्ते में छोड़कर प्रेमसागर ने पत्नी बिसाहिन और भांजी खुशबू को भागने के लिए कहां हाथियों के ठीक सामने आ जाने से बाइक सवार प्रेमसागर हड़बड़ा गया। और मोड नहीं पाया गाड़ी रुकते ही उसने भागने के लिए आवाज दी इस हड़बड़ी में खुशबू और प्रेम सागर ने तो भाग कर जान बच गई । लेकिन महिला वहीं गिर गई और हाथियों ने शूंढ और पैर से बेरहमी से कुचल दिया व पटक-पटक कर मार डाला। पति के सामने पत्नी को हाथियों ने मौत के घाट उतारा जिसे बचाने के लिए पति कुछ नहीं कर पाया घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
गांव पहुंच ग्रामीणों को किया अलर्ट
प्रेमसागर जान बचाकर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को अलर्ट किया। ग्रामीण भी हाथियों के गांव के करीब पहुंचने के बाद दहशत में आ गए और गांव से बाहर नहीं निकले । सरपंच के माध्यम से घटना की सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर विभागीय अमला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को तत्कालीक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं।