डौण्डी लोहारा विकासखण्ड के ग्राम रानितराई ( की) की घटना आज कुछ देर पहले 24 वर्षीय युवक एवन ठाकुर पिता चिंताराम ने ग्राम में लगे मोबाइल टावर से कूदकर दी जान आज सुबह ही ग्राम रहने वाले यूूवक एवन ठाकुर मोबाइल टावर पर चढ़ गया व कुछ देर बाद वहां से नीचे छलांग लगा दिया ।
Advertisements
जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई घटना के तुरंत बाद 108 की टीम मौके पर पहुंची लेकिन युवक की मौत हो गई थी मामले की जानकारी पुलिस विभाग को भी दिया गया जिस पर आगे की कार्यवाही जारी है। घटना का कारण फिलहाल सामने नही आया है।
कुछ ही दिनों में शादी होने वाला था
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक की कुछ ही दिनों के बाद शादी होने वाला था व आज ही युवक किसी दूसरे ग्राम से भी आया था इस प्रकार की जानकारी मिल रहा है। पुलिस जांच व कार्यवाही में लगी हुई है।