मोहला : भारती अब घर वालों से बिना लिए शासकीय नौकरी हेतु कर पाएगीं आवेदन…

बेरोजगारी भत्ता योजना से बेरोजगार युवाओं को सपना साकार करने के लिए मिला संबल – भारती नेताम

Advertisements

– बेरोजगारी भत्ता 25 सौ रूपए मिलने पर खुशी जाहिर की

मोहला 15 मई 2023। छत्तीसगढ़ सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना से बेरोजगार युवाओं के सपनों को साकार करने में संबंल मिल रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से उन्हें फार्म भरने एवं प्रतियोगी पुस्तकें खरीदने सहित अन्य खर्चे वहन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी, इस योजना के तहत मिली राशि से वे अपनी जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं।


मोहला विकासखंड के ग्राम कुजामटोला की रहने वाली भारती नेताम ने बताया कि वे शिक्षक बनना चाहती हैं। जिसके लिए उन्होंने एमएससी एवं बीएड किया है। अभी वे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी व्याख्याता शिक्षक पद की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता किसान हैं,

उनकी आय बहुत कम है। जिसके कारण वे अपने पिता से पुस्तक खरीदने एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से संबंधित अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा नहीं लेना चाहती थी। परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत बाधाएं आ रही थी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता शुरू करने से गरीब एवं बेरोजगार युवाओं में शासकीय नौकरी की तैयारी के लिए एक नई उम्मीद जागी है।

शासन की यह योजना युवाओं के लिए बहुत मददगार है। उन्होंने कहा कि मुझे इस माह बेरोजगारी भत्ता 2500 रूपए मिल गया है। जिसका उपयोग अच्छी पुस्तकें, ऑनलाईन फार्म भरने एवं शासकीय नौकनी की तैयारी के लिए करेगी।

उन्होंने बताया कि मुझे अपने घर वालों से पैसा नहीं लेना पड़ेगा और मैं आसानी से शासकीय नौकरी की तैयारी कर पाउंगी। इस अनुकरणीय पहल के लिए भारती नेताम ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया।