राजनांदगांव : अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक संगठन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का द्वितीय चरण शुरू, 500 फलदार पौधे लगाने का संकल्प…

राजनांदगांव, । अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ किया गया। इस कड़ी में आज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री रॉकी रेनॉल्ड एंथनी, प्रदेश पदाधिकारीगण एवं जिला अध्यक्ष राजनांदगांव श्री डारी लाल साहू के नेतृत्व में जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह एवं वन मंडल अधिकारी (DFO) राजनांदगांव से मुलाकात कर 500 फलदार वृक्ष लगाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया।

Advertisements

कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष डारी लाल साहू एवं जिला उपाध्यक्ष ओंकार साहू ने इन वृक्षों को सुरक्षित लगाने और संरक्षित रखने का संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष रॉकी रेनॉल्ड एंथनी ने इस अवसर पर कहा कि राजनांदगांव जिले में 1000 पौधों का लक्ष्य पूर्ण होने के पश्चात छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी इसी तरह वृक्षारोपण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य केवल वृक्ष लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित रखना और प्रदेश को हरित राज्य के रूप में विकसित करना है। उन्होंने नारा दोहराया —

“लक्ष्य हमारा एक ही नारा, हरा-भरा रहे प्रदेश हमारा।”

इस मौके पर वृक्षारोपण अभियान को लेकर प्रचार-प्रसार हेतु भी योजना बनाई गई। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष एस. जयप्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता नितिन बारस्कर, प्रदेश लीगल एडवाइजर नवनीत बारस्कर, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र लैंझारे, जिला सदस्य गेंदलाल कुर्रे, डोंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत वाल्दे
सहित प्रदेश एवं जिला इकाई के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।