राजनांदगांव : अध्यक्ष केवीआईसी द्वारा छत्तीसगढ़ में 400 बी बॉक्स का संवितरण…

राजनांदगांव – खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में 13 मार्च 2023 को खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा क्रियान्वित भारत सरकार की ग्राम विकास योजना के तहत के हनी मिशन के अंतर्गत 40 महिलाओं को 400 बी बॉक्स तथा मधुमक्खी पालन के लिए आवश्यक उपकरणो का ऑनलाइन संवितरण किया इसके साथ ही राजनांदगांव के ही डोंगरगढ़ गाँव में 75 चर्म कारीगरों को टूल किट व 3 स्वयं सहायता समूह की 30 महिला चर्म कारीगरों को 03 सेट फुटवियर निर्माण मशीनरी का भी संवितरण किया।

Advertisements

श्री मनोज कुमार ने कहा कि, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में “स्वीट- क्रांति” के लिए किये गये आह्वान के पश्चात, रोजगार के नए अवसरों के सृजन, मधुमक्खी पालकों की आय में बढ़ोतरी तथा किसानों की फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी के उद्देश्य से KVIC द्वारा ‘हनी मिशन’ लॉन्च किया गया

उन्होने कहा कि हनी मिशन के अंतर्गत बी बॉक्स तथा चर्म कारीगर सशक्तिकरण कार्यक्रम योजना के माध्यम से टूल किट प्रदान कर कौशल उन्नयन करने तथा अधिक से अधिक कारीगरों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है,

जिससे एक समृद्ध, मजबूत, आत्मनिर्भर और खुशहाल राष्ट्र निर्माण में हम आगे बढ़ सकें। श्री मनोज कुमार ने लाभार्थियों को अपनी नई इकाइयों को सफलतापूर्वक सञ्चालन के लिए शुभ-कामनाएं दी, जिससे वह अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनें तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण पर “नौकरी मांगने के बजाय – नौकरी देने में सक्षम बनें” ।

उन्होने कहा कि देश को आत्म निर्भर बनाने कि दिशा में खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा क्रियान्वित भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की चरर्चा करते हुए केवीआईसी अध्यक्ष ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योगी गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन का स्वप्न हमारे पूज्य बापू ने देखा और आज उस सपने को साकार करने का काम हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं।

अध्यक्ष महोदय ने अपने सम्बोधन में सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा क्रियान्वित अन्य योजनाओं के माध्यस्म से स्वरोजगार स्थापना की अपील की।