राजनांदगांव : आज के सफाई निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने एस.एल.आर.एम. सेन्टरों मे व्यवस्था का लिया जायजा…

गंदगी फैलाने एवं सडक पर मटेरियल रखने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के दिये सक्त निर्देश

Advertisements

*एटीएम व एटीम के बाहर गंदगी, संबंधित बैक पर जुर्माना, लखोली संतोषी नगर में सडक में बिल्डिंग मटेरियल संबंधित को *अर्थदण्ड

राजनांदगांव 11 मार्च। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारी कर साफ सफाई मे जोर दिया जा रहा है। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा स्वयं शहर में साफ सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने, स्वास्थ्य अमला को निर्देशित कर रहे है, वही शहर को व्यवस्थित व साफ सुथरा रखने, अतिक्रमण व मलमा हटाने कार्यवाही के निर्देश दे रहे है। आज सुबह उनके द्वारा गोकुल नगर व रेवाडीह एसएलआरएम सेन्टर पहुच व्यवस्था की जानकारी लेकर शहर के जीईरोड में सफाई देख अतिक्रमण हटाने व गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को कहा।


जीई रोड स्टेशन रोड में चल रहे साफ सफाई का आज आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने जायजा लिया और सफाई देख अच्छे से साफ सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने रेल्वे स्टेशन पोस्ट आफिस चौक में दुकानदार द्वारा झिल्ली पन्नी कचरा फैलाने पर कार्यवाही करने कहा, वही चौक के स्टेट बैक आफ इंडिया तथा बैक आफ बडोदा के एटीएम के अंदर व बाहर कचरा देख कार्यवाही करने कहा। इसी प्रकार जनता कालोनी में साफ सफाई निरीक्षण के दौरान बर्ड डे पार्टी के बाद डिस्पोजल व कचरा फैले देख संबंधित पर कार्यवाही करने कहा।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है, जिसके मद्देनजर कचरा फैलाने एवं मलमा रखने वालो के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करे। आयुक्त ने गोकुल नगर व रेवाहीह एसएलआरएम सेन्टर पहुॅच व्यवस्था देख सुपरवाईजर को गिला सुखा कचरा पृथक कर व्यवस्थित रखने व उसका समय पर निपटान के निर्देश दिये तथा पीठ में खाद बनाने की प्रक्रिया देख पल्टी कर समय सीमा में खाद बनाने निर्देशित किये।


आयुक्त के निर्देश के उपरंात रेल्वे स्टेशन जी.ई.रोड के दो दुकानदारो द्वारा झिल्ली पन्नी फैकने पर 2-2 सौ रूपये जुर्माना लगाये, इसी प्रकार स्टेट बैक आफ इ्रडिया व बैक आफ बडोदा के एटीएम के अंदर व बाहर कचरा फैलाने के विरूद्ध बैक से 5-5 सौ रूपये जुर्माना वसूले। साथ ही जीवन कालोनी में बर्ड डे पार्टी के पश्चात डिस्पोजल व कचरा फैलाने पर संबंधित से 1 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही की कडी में संतोषी नगर लखोली में बिल्डिंग मटेरियल सप्लाईयर द्वारा सडक में रेत गिट्टी, ईट रखने पर 1-1 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।