राजनांदगांव : एनसीसी ‘बी’ प्रमाण-पत्र परीक्षा 27 फरवरी को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजन…


राजनांदगांव – 38 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी राजनांदगांव के अन्तर्गत राजनांदगांव और कवर्धा जिले के द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेटों के लिये एनसीसी ‘बी’ प्रमाण-पत्र परीक्षा 2021-22 का आयोजन शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में किया गया। जिसमें शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव, शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजनांदगांव, पंडित किशोरी लाल

Advertisements

शुक्ला उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र पेण्ड्री, पंडित शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सुरगी, शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़, शासकीय डां. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव, शासकीय एलसीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी, आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा, शासकीय गजानन माधव मुक्तिबोध महाविद्यालय सहसपुर लोहारा, संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कवर्धा समस्त

महाविद्यालयों से बालक 98 और बालिका 91 कुल 189 एनसीसी कैडेट्स लिखित परीक्षा एवं प्रयोगिक परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस परीक्षा में सैन्य प्रशिक्षण ड्रिल, वेपन टेऊनिग, मैप रिडिग, एफसी बीसी, संचार आदि सैन्य विषयों के प्रश्न पुछे गये। परीक्षा के पीठासीन अधिकारी कर्नल हेमन्त दुबे कमान अधिकारी, सदस्य ले. कर्नल आर सेतूमाधवन प्रशासनिक अधिकारी, 37 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी दुर्ग, मेजर किरणलता दामले एनसीसी अधिकारी, सूबेदार बलविंदर सिंह थे।

परीक्षा के आयोजन में ले. राजू राम कोचे एनसीसी अधिकारी, ले. निरेश कुमार कुर्रे एनसीसी अधिकारी, ले. संतोष कुमार साहू एनसीसी अधिकारी, ले. डिकेश्वर निषाद एनसीसी अधिकारी एवं एनसीसी केयर टेकर श्री हरेन्द्र बहादूर ठाकुर, श्री नरेन्द्र कुमार कुलमित्र, डॉ. कामती सिंह परिहार एवं श्रीमति मंजूदेवी कोचे, रेणू त्रिपाठी उपस्थित थे। परीक्षा सम्पन्न कराने में परीक्षा स्थल पर सूबेदार राजेश सी, सूबेदार कमल किशोर, सूबेदार काबूल सिंह एवं बटालियन के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।