राजनांदगांव : कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्वच्छता से संबंधित विडियों एंथम सांग का किया उद्घाटन…

राजनांदगांव 27 जनवरी। नगर निगम राजनांदगांव द्वारा गीत के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देने हमर मयारू राजनांदगांव विडियों एंथम सांग बनाया गया है, जिसका गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री माननीय रविन्द्र चौबे जी द्वारा उद्घाटन किया गया।

Advertisements

स्वच्छता संबंधित विडियों एंथम सांग को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये मंत्री जी ने कहा कि इसके माध्यम से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयेगी और लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे, जिससे शहर स्वच्छ व सुंदर होगा। उन्होंने महापौर आयुक्त सहित निगम की टीम को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि नगर निगम राजनांदगांव गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में भी अच्छी भूमिका निभा रही है।

इसका उदाहरण ऑन लाईन अमेजान के माध्यम से खाद का विक्रय है।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष श्री हरीनारायण पप्पू धकेता ने कृषि मंत्री माननीय चौबे जी कों गोबर से बने धुप व मच्छर धुप बत्ती तथा जेनेरिक दवाई कीट के साथ स्मृति चिन्ह भेट किया। उद्घाटन अवसर पर छ.ग. अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पटिला सहित पार्षदगण व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।