राजनांदगांव: कोतवाली पुलिस की कार्रवाई,आदतन आरोपी से 50 पौवा अवैध शराब व स्कूटी जप्त…

राजनांदगांव, । थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कृपेश रजक (उम्र 25 वर्ष), निवासी कैलाश नगर, पावर हाउस के पास राजनांदगांव को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा।

Advertisements

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने स्कूटी वाहन में अवैध शराब रखकर बिक्री के लिए घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कैलाश नगर पावर हाउस पेट्रोल पंप के आगे लखोली रोड में आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से 50 पौवा देशी प्लेन शराब (9.000 बल्क लीटर, कीमत लगभग 4,000 रुपये) तथा स्कूटी CG 07 CQ 1906 (कीमत लगभग 20,000 रुपये) जप्त की।

आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अप.क्र. 749/25 कायम किया गया। पूछताछ और सबूत मिलने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी एक आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ थाना कोतवाली में पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें अप.क्र. 116/24, 231/24, 334/24, 397/24, 609/24 शामिल हैं, जो आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए थे।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सउनि गणेश चौहान, आरक्षक नामदेव नागवंशी, प्रयंश सिंह एवं राजेंद्र साहू की सराहनीय भूमिका रही।