
समाज के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सामाजिक संगठन से जोड़ने तथा सदस्यता शुल्क का किया गया निर्धारण
राजनांदगांव, गोण्डवाना समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय कार्यकारिणी का बैठक रविवार 14 सितंबर को जिला मुख्यालय मोहला में आयोजित किया गया। बैठक में गोड़ समाज के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, भृत्य, रोजगार सहायकों सहित निम्न से लेकर उच्च पदों तक के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सामाजिक संगठन का सदस्य बनाने हेतु कार्ययोजना बनाकर विशेष अभियान चलाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिससे कि सामाजिक विकास एवं सामाजिक हितों के कार्यों में उनकी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए संभाग अध्यक्ष को श्री मोहन हिड़को को इस संबंध में सभी ब्लाक अध्यक्षों को उनके ब्लाक के अंतर्गत अधिकारी-कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र लिखने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है।

इसके अंतर्गत सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने अधीनस्थ सर्कल अध्यक्षों को निर्देशित कर अधिकारी-कर्मचारियों की सूची का संकलन कर उसे संभागीय समिति को सौपेंगे। बैठक में पूर्व संभागीय महासचिव श्री तुकाराम कोर्राम, पूर्व संभागीय सचिव श्री पूर्णानंद नेताम, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर, कृषि विभाग के उप संचालक श्री श्याम सिंह सेवता, श्री श्याम लाल हिड़को, संभागीय उपाध्यक्ष श्री मन्ने सिंह मण्डावी, कोषाध्यक्ष श्री लखन सोरी, संभागीय आॅडिटर श्री ओम प्रकाश कोड़ापे, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के ब्लाॅक अध्यक्ष श्री शिव कलामे एवं अन्य समाज प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक में अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा समाज के गरीब एवं वंचित वर्गों के होनहार विद्यार्थियों के मदद, कोचिंग व्यवस्था, समाज के जरूरतमंद लोगों के इलाज हेतु आर्थिक सहायता एवं समाज में व्यापार, व्यवसाय एवं स्वरोजगार हेतु गतिविधियां एवं जरूरमंद लोगों के मदद हेतु बैंक खाता खुलवाकर राशि जमा करने का भी निर्णय लिया गया।
इसके लिए समाज के प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग राशि जमा कराने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके अंतर्गत प्रथम श्रेणी के अधिकारियों से 2000 रूपये, द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों से 1000 रूपये एवं तृतीय श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारियों से 500 रूपये तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से 100 रूपये सहयोग राशि जमा कराने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा प्रत्येक माह अलग-अलग विकासखण्डों में अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय बैठक आयेाजित करने के अलावा नियमित रूप से वर्चुअल बैठक आयोजित कर संगठन के गतिविधियों का सक्रिय क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा लिए गए प्रस्ताव का रविवार 21 सितंबर को गोण्डवाना भवन मोहला में आयोजित वरिष्ठ प्रभाग के संभागीय बैठक में विधिवत अनुमोदन कराने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय मीडिया प्रभारी श्री जगत कोरचे, श्री तोमन आचला, श्री सुरेश पडोटी, श्री सुधन कोरेटी, श्री हरि टेकाम, श्री लोचन सलामे एवं अन्य सामाजिक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।









































